नई दिल्ली। मौसम विभाग ने मानसून को लेकर एक खुशखबरी दी है कि, इस बार मानसून समय से पहले ही केरल में पहुंच सकता है। विभाग ने कहा है कि, 29-30 मई यानी आज-कल में मॉनसून के केरल में दस्मक देने की उम्मीद है। आमतौर पर केरल में मॉनसून 1 जून तक पहोंचता है पर इस बार यह समय से पहले ही आ सकता है। वही अगले कुछ दिनों तक केरल में बारिश और आंधी-तूफान की गतिविधियां देखने को भी मिल सकता हैं।
आपको बता दे कि केरल में दस्तक देने के बाद मानसून उत्तर भारत की ओर बढ़ेगा और 27 जून तक ये दिल्ली में पहुंच सकता है। वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है। इसके साथ ही बिहार की राजधानी पटना सहित आठ जिलों में बारिश हो रही है। वहीं मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।