शिक्षा। नीट यूजी (NEET UG) 2022 को छात्रों द्वारा टालने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है। नीट यूजी परीक्षा 2022, 17 जुलाई को निर्धारित है। जिसे टालने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार कैंपेन चल रहा है। कई छात्र परीक्षा स्थगित कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दखल की मांग कर रहे हैं।
तनाव की स्थिति से गुजर रहे नीट उम्मीदवार:-
छात्रों का कहना है कि सीबीएसई और अन्य बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन में देरी हुई है। ऐसे में एनटीए की ओर से नीट अंडर ग्रेजुएट परीक्षा के आयोजन में जल्दबाजी करना छात्र हित में नहीं है। इससे छात्रों पर अनावश्यक दबाव बन रहा है।
कई छात्र तनाव की स्थिति से जूझ रहे हैं और इससे उनके अभिभावक एवं परिजन भी परेशान व चिंतित हैं। परिजनों का कहना है कि ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से पिछले एक महीने से उनकी और छात्रों की मांग को अनसुना किया जाना निराशाजनक है। अब प्रधानमंत्री से ही दखल की उम्मीद है।