इस तारीख तक आ सकते हैं सीबीएसई के रिजल्ट…

एजुकेशन। CBSE 10वीं, 12वीं परीक्षा के परिणामों को लेकर छात्रों का इंतजार खत्म होता नहीं दिख रहा है। अभी तक बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी करने की तिथि की सूचना नहीं दी गई है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि परिणाम जल्द जारी होंगे और इनमें कोई देरी नहीं हुई है। लेकिन छात्र अभी तक रिजल्ट ना आने से चिंतित हैं।

खासकर 12वीं कक्षा के छात्रों को रिजल्ट को लेकर ज्यादा चिंता है, क्योंकि कई कॉलेज में एडमिशन शुरू हो चुके हैं और अब तक उनके 12वीं का रिजल्ट भी नहीं आया है। यही नहीं, NTA द्वारा आयोजित संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा, CUET भी शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि CUET के माध्यम से देशभर के 90 विश्वविद्यालयों में यूजी एवं पीजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन दिए जाएंगे।

CUET पहले चरण की परीक्षा 15 जुलाई से शुरू हो चुकी है और अगस्त माह में दूसरे फेज की परीक्षा आयोजित की जाएगी। ऐसे में सीबीएसई 12वीं के नतीजे ना आने से छात्र असमंजस में हैं। इधर  रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई 10वीं, 12वीं के रिजल्ट जुलाई के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे। फिलहाल छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट संबंधी लेटेस्ट अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in एवं ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स नजर बनाए रखें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *