स्‍टील की रेलिंग या गेट हो गया है गंदा तो इन आसान ट्रिक्‍स से करें साफ…

लाइफ स्टाइल। घर को आकर्षक और सुंदर बनाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं। घर के ब्यूटीफुल इंटीरियर से लेकर घर के आउटडोर डेकोरेशन तक, कई तरीके ट्राई करते हैं। आजकल घर पर स्टील के दरवाजे और रेलिंग लगवाना भी इसी ट्रेंड का हिस्सा है। लेकिन बारिश के मौसम में स्टील की रेलिंग और गेट साफ करने में काफी दिक्कतें आती है। मानसून के मौसम में लगातार बारिश का पानी लगने से ना सिर्फ रेलिंग और दरवाजों पर पानी का दाग लग जाता है बल्कि इनमें जंग लगने की भी आशंका रहती है।

ऐसे में कुछ आसान ट्रिक्स फॉलो करके स्टील के गेट और रेलिंग को आसानी से साफ किया जा सकता है।

बेकिंग सोडा:-

बेकिंग सोडा स्टील की रेलिंग और गेट को चमकाने का बेस्ट क्लीनिंग एजेंट होता है। इसके लिए बेकिंग सोडे में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे दरवाजे और रेलिंग पर लगाकर छोड़ दें। थोड़ी देर बार कपड़े से पोंछने पर दरवाजे और रेलिंग का जंग आसानी से साफ हो जाएगा।

बर्तन धोने का लिक्विड:-

स्टील की रेलिंग और गेट को चमकाने के लिए डिशवॉशिंग लिक्विड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए डिशवॉशिंग लिक्विड में पानी मिलाकर घोल तैयार कर लें। अब इस घोल को कपड़े पर लगाकर स्टील को पोंछने से आपके घर की रेलिंग और दरवाजे चमकने लगेंगे।

क्लीनर:-

स्टील का गेट और रेलिंग साफ करने के लिए मार्केट में अलग-अलग ब्रांड के क्लीनर उपलब्ध रहते हैं। ऐसे में इन क्लीनर को स्टील पर स्प्रे करके साफ किया जा सकता है। वहीं ज्यादा गंदा होने पर आप 2-3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऑलिव ऑयल:-

ऑलिव ऑयल स्टील के गेट और रेलिंग पर लगे निशानों को मिटाने का कारगर तरीका है। इसके लिए ऑलिव ऑयल को स्टील पर अप्लाई करें। कुछ देर बाद सफेद सिरके से पोंछने पर दरवाजे और रेलिंग के सारे दाग गायब हो जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *