नई दिल्ली। देश के पूर्वी व दक्षिणी राज्यों में जमकर हुई बारिश के बाद अब झमाझम बारिश ने उत्तर भारत को भी भिगोना शुरू कर दिया है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से हल्की से मध्यम बारिश जारी है। इस कारण यहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
अब मौसम विभाग ने बारिश को लेकर नया अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले चार से पांच दिनों में उत्तर भारत के मैदानी कृषि बेल्ट में भारी बारिश के आसार हैं।
दिल्ली में आज भी बारिश के आसार:-
दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में पिछले दो से तीन दिन से रुक-रुककर बारिश हो रही है। इससे यहां के लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए हैं। IMD के मुताबिक, बारिश के कारण तापमान 32 डिग्री तक रहने का अनुमान है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक व दो जुलाई को बारिश के आसार जताए गए हैं।
अन्य शहरों का कैसा रहेगा मौसम :-
IMD के अनुसार, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में मंगलवार तक भारी बारिश हो सकती है। यहां गरज के साथ बारिश की संभावना है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर व उत्तराखंड में भी बारिश के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश की संभावना है। इस संबंध में राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। वहीं, ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे सिरोहबगड़ में यातायात के लिए खोल दिया गया है।