नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के 75 वें सालगिरह को पूरे धूम धाम से मनाने की तैयारी की जा रही है और इसके तहत एक सप्ताह पहले से ही घर घर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराने की योजना बनाई गई है। जिले के हर घर पर 11 अगस्त से 17 अगस्त तक तिरंगा फहराए इसके लिए सभी से अपील भी की जा रही है।
प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से घरों, प्रतिष्ठानों, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यवसायिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेंट, शापिंग काम्प्लेक्स, टोल प्लाजा पुलिस चौकी, थाना आदि हर जगह तिरंगा लहराकर लोग इस अभियान को बल देंगे।
सभी घरों पर तिरंगा लहराने के अभियान को पूरा करने के लिए विभागवार लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इधर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के 160 स्वयं सहायता समूह की करीब 12 सौ महिलाएं झंडा तैयार करने में जुटी हुई है। झंडा फहराने के लिए पांच लाख ध्वज निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जो बढ़ाकर अब 7.5 लाख कर दिया गया है।
उन्हें तीन तरह के झंडे बनाए जाने का निर्देश दिया गया है जिसके लिए रेट भी निर्धारित कर दिया गया हैं। सबसे बड़े झंडे की कीमत 75 रुपए है। उससे छोटा 50 और सबसे छोटे झंडे की कीमत 25 रुपए तय है। खास बात यह है कि झंडे को स्वयं के पैसे से खरीदना है। आजादी पर्व के इस मौके पर महिलाओं को आय बढ़ाने का यह एक अच्छा मौका मिला है।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पूरे मनोयोग से झंडा तैयार कर रही है। इसमें एनआरएलएम के 160 समूह की महिलाएं लगी है। तिरंगे का लंबाई, चौड़ाई के हिसाब से रेट भी 75, 50 और 25 रुपये निर्धारित किया गया है, जिसे समूह की महिलाओं से खरीदना है। इस बार आजादी का पर्व जिले भर में धूम धाम से मनाया जाएगा।