शानदार प्रोसेसर के साथ Vivo ने लॉन्‍च किया ये स्‍मार्टफोन…

टेक्नोलॉजी। Vivo ने अपने नए बजट फोन Vivo Y52t 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को फिलहाल घरेलू मार्केट में पेश किया है। इस फोन को Vivo Y52 के अपग्रेडेशन के तौर पर मार्केट में पेश किया गया है। इस फोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी का सपोर्ट मिलता है। साथ ही फोन में 6.56 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलती है।

कीमत:-

Vivo Y52t 5G को तीन कलर ऑप्शन लेक ब्लू, कोकोनट पीच और ब्लैक कलर में लॉन्‍च किया गया है। फोन दो स्टोरेज वेरियंट 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,299 युआन (लगभग 14,900 रुपये) और 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,499 युआन (लगभग 17,000 रुपये) है। ये फोन जल्द भारत में भी लॉन्च हो सकता है।

स्पेसिफिकेशन:-

फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित ओरिजिन ओएस मिलता है। फोन में 6.56 इंच एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलती है, जो 1600×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिस्प्ले के साथ 600 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है। Vivo Y52t 5G में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर और 8 जीबी के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज का सपोर्ट है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा:-

Vivo Y52t 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी:-

Vivo Y52t 5G में 5000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ V5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन पोर्ट शामिल हैं। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउटेंट फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *