SSC CGL भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी…

नौकरी। एसएससी ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा, 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन 17 सितंबर, 2022 को जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वे इस नोटिफिकेशन को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं

आवेदन हुए शुरू:-  

SSC की ओर से SSC CGL 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वे अपना आवेदन ऑनलाइन मोड में जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 08 अक्‍टूबर निर्धारित की गई है।

इतने पदों पर होगी भर्ती:-

SSC CGL Recruitment के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के माध्यम से रक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय, विदेश मामलों के मंत्रालय, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA), इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB), केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) समेत कई अन्य मंत्रालयों में रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन टीयर-1, टीयर-2 और टीयर-3 परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति दी जाएगी। टीयर-1 परीक्षा का आयोजन दिसंबर महीने में संभावित है।

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु-सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में नियमानुसार छूट भी है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।

कैसे करें आवेदन?

  • उम्मीदवार सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट nic.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे सीजीएल भर्ती के नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर, होम पेज पर आवेदन के लिए उपयुक्त लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • अब पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें।
  • आवेदन भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • उम्मीदवारों को फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • फिर, सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें और फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *