नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों में हो रही बारिश का दौर खत्म होने वाला है। रविवार से यहां मौसम भी साफ होने लगा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मंगलवार तक दिल्ली-एनसीआर में आसमान पूरी तरह साफ होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए उत्तर पूर्व में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है, यहां बिजली गिरने की आशंका है।
इसके अलावा आज अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 48 घंटों में उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में भी भारी बारिश हो सकती है।
30 अक्तूबर तक दिल्ली से पूरी तरह विदा होगा मानसून :-
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 24 घंटे के अंदर दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में एक एंटी-साइक्लोन प्रणाली बनेगी, जिसके चलते राजस्थान, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली में उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलना शुरू होंगी और वातावरण में नमी में कमी आएगी। वैज्ञानिकों का कहना है कि 30 सितंबर से एक अक्तूबर तक दिल्ली-एनसीआर से पूरी तरह मानसून विदा होने की उम्मीद है।
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। चंबा जिले की धिमला पंचायत के बकाणी नाले में रविवार को बाढ़ आने से महिला समेत तीन लोग बह गए। वहीं सोलन के बरोटीवाला में दसोरा माजरा स्थित एक कंपनी में ड्यूटी पर जा रहा सुरक्षा कर्मी बिलासपुर का रहने वाला रणजीत सिंह खड्ड में बह गया। प्रदेश के कई क्षेत्रों में सोमवार को भी भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 29 सितंबर तक प्रदेश में मौसम खराब रहने के आसार हैं।