एजुकेशन। एनटीए ने CSIR UGC-NET परीक्षा 2022 की उत्तर कुंजी को जारी कर दिया है। उत्तर कुंजी 01 अक्टूबर, 2022 को ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे परीक्षा की उत्तर कुंजी को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
कब हुई थी परीक्षा?
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 16 से 18 सितंबर, 2022 तक किया गया था। परीक्षा देशभर में निर्धारित 338 केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षा दो पाली में सुबह और शाम को हुई थी। परीक्षा में करीब 2,21000 उम्मीदवार शामिल हुए थे।
आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा:-
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा की उत्तर कुंजी अंतरिम है। इस पर उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा दी गई है। उम्मीदवार 03 अक्टूबर तक अपनी आपत्ति दर्ज करा लें। उम्मीदवारों की ओर से दर्ज कराई गई आपत्तियों की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद एक अंतिम उत्तर कुंजी का निर्धारण होगा। इस पर आधारित परिणाम जारी किए जाएंगे।