नई दिल्ली। डूबता सूरज हो या खिलखिलाते बच्चे, तस्वीरें मन मोह लेती हैं। कहते हैं कि तस्वीरें सिर्फ यादें ही नहीं, बल्कि अपने आप में एक कहानी होती हैं। हम सभी को तस्वीरें लेना बहुत पसंद है। आजकल डिजिटल कैमरे के अधिकतर फीचर स्मार्टफोन में मौजूद हैं। तस्वीर हर कोई खींच सकता है, लेकिन अच्छी तस्वीर खींचना एक हुनर है, जिसकी प्रैक्टिस कर कोई भी अच्छी फोटोग्राफी सीख सकता है। यूं तो फोटोग्राफी के कोई बड़े नियम नहीं है, लेकिन कुछ चीजों का ध्यान रखकर आप भी अपने शौक को नए आयाम दे सकते हैं। आपको भी अगर फोन से अच्छी तस्वारें लेनी हों तो मोबाइल फोटोग्राफी से जुड़ी इन खास टिप्स को जरूर फॉलो करें….
कैमरे पर डायरेक्ट न पड़े रोशनी। सबसे पहले चेक करना है कि लाइट कैसी है और जिस व्यू की तस्वीर लेनी है उसपर कितनी लाइट पड़ रही है। हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि रोशनी वहां पड़े, जिसकी फोटो ली जा रही है। कैमरे पर सीधी सूरज की रोशनी पड़ने पर आपकी फोटो सही नहीं आएगी। इसलिए कैमरे को ऐसे एडजेस्ट करें, जिससे लाइटिंग ठीक हो।
नेचर या क्लोजअप शॉर्ट:- आप नेचर यानी किसी पौधे या फूल की क्लोजअप फोटो ले रहे हैं, तो कैमरे को पास लाकर उस चीज पर फोकस करें। वहीं आप अगर किसी चीज की हाइलाइट फोटो लेना चाहते हैं, तो क्लोज अप शॉर्ट लें, जिससे कि फोटो क्लियर क्लिक हो सके। ज्यादा दूरी से लेने पर फोटो को जूम करना पड़ेगा, जिससे फोटो के पिक्सेल खराब आएंगे।
किसी ऐप का न करें इस्तेमाल:- फोटो आप नॉर्मल कैमरे से ही लें। अगर आप किसी ऐप से फोटो क्लिक करेंगे, तो इससे आपकी फोटो नेचुरल नहीं आएगी। आप चाहें, तो फोटो क्लिक करने के बाद एडिट कर सकते हैं।
मोड चेंज करके देखें:- कुछ मोबाइल फोन में डिफॉल्ट मोड सेटिंग होती है। ये डिफॉल्ट मोड सेटिंग में जाकर ये चेक किया जा सकता है कि किस मोड में कैसी फोटो आएगी। इससे आपका टाइम और मेहनत दोनों बच जाएंगे।
ट्राइपॉड का करें इस्तेमाल:- ऐसे बहुत से लोग हैं, तस्वीर लेते समय जिनके हाथ कांपने लगते हैं। इस वजह से तस्वीर अच्छी नहीं आ पाती है। ऐसे लोग ट्राइपॉड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, इससे भी नेचर की खूबसूरत फोटोज कैप्चर की जा सकती हैं।