टेक्नोलॉजी। स्मार्टफोन ब्रांड नोकिया ने अपने 5G फोन Nokia G60 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6.58 इंच की डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। फोन के साथ Snapdragon 695 प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।
कीमत:-
Nokia G60 5G को सिंगल स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है। फोन के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है। फोन को ब्लैक और आइस कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन को प्री-ऑर्डर किया जा सकता है, इसकी बिक्री 8 नवंबर से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से की जाएगी। फोन के खरीद पर ग्राहकों को कंपनी 3,599 रुपये कीमत के Nokia Power Earbuds Lite को फ्री में देने वाली है।
स्पेसिफिकेशन:-
Nokia G60 5G एंड्रॉयड 12 के साथ आता है। फोन में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, जो (1,080×2,400) पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिस्प्ले के साथ 500 निट्स की ब्राइटनेस, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है। फोन में Snapdragon 695 5G प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज सपोर्ट मिलेगा। कंपनी फोन के साथ तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट और तीन साल तक OS अपडेट भी देने वाली है।
कैमरा:-
Nokia G60 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। वहीं फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा सपोर्ट मिलता है। कैमरे के साथ नाइट मोड 2.0, डार्क विजन और एआई पोर्टेट की सुविधा मिलती है।
बैटरी:-
फोन के साथ 4,500mAh की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है, जो 20W चार्जिंग के साथ आती है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेट फिंगरप्रिंट सेंसर और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP52 की रेटिंग मिलती है। फोन में अन्य कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1, 3.5mm जैक, टाइप-सी पोर्ट और डुअल-बैंड वाई-फाई का सपोर्ट मिलता है।