ब्यूटी टिप्स। ग्लोइंग और खूबसूरत चेहरा पाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं। पार्लर में घंटों समय बिताने से लेकर मंहगे फेस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। बावजूद इसके ज्यादातर लोगों के फेस पर त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं आम हो जाती हैं। वहीं कई लोगों के लिए चेहरे का नेचुरल निखार मेंटेन करना भी मुश्किल टास्क बन जाता है। ऐसे में आप कॉफी, एलोवेरा और ग्रीन टी से बना नाइट जैल ट्राइ कर सकती हैं। नाइट जैल भी एक तरह का फेस जेल ही होता है। सोने से पहले इस जैल को लगाना त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। आइए जानते हैं नाइट जैल बनाने के तरीके और इसके फायदों के बारे में-
नाइट जैल बनाने की चीजें:-
नाइट जैल बनाने के लिए आपको 1 पाउच ग्रीन टी, 2 चम्मच एलोवेरा जैल, 1-2 विटामिन ई का कैप्सूल और 1 चम्मच कॉफी पाउडर ले लें।
नाइट जैल बनाने का तरीका:-
नाइट जैल बनाने के लिए ग्रीन टी के पानी में कॉफी पाउडर मिलाकर इसे गाढ़ा होने तक चलाएं। अब इस मिक्सचर में विटामिन ई का कैप्सूल और एलोवेरा जैल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें, आपका नाइट जैल तैयार है। इसे किसी एयर टाइट कंटेनर में भरकर रख दें और रोज रात को सोने से पहले फेस पर लगाना न भूलें।
नाइट जैल के फायदे:-
रात में सोने से पहले नाइट जैल अप्लाई करना बेहद फायदेमंद होता है। नाइट जैल का इस्तेमाल डैमेज स्किन सेल्स को रिपेयर करने का काम करता है। नाइट जैल में मौजूद एलोवेरा त्वचा को मॉइश्चराइज करके डीप रिपेयर करने में सहायक होता है। साथ ही कॉफी से त्वचा की रंगत में निखार आता है। इसके अलावा ग्रीन टी को भी फेस के पिंपल, एक्ने और दाग-धब्बों से निजात दिलाने का बेस्ट सोर्स माना जाता है। एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर विटामिन ई स्किन को ब्राइट टोन के साथ स्मूथ टच देने में मददगार होता है।