ब्यूटी टिप्स। चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए लोग कई तरह के स्किन केयर ट्रीटमेंट ट्राई करते हैं। फेस पर इंस्टेंट निखार लाने के लिए ज्यादातर लोग फेशियल और ब्लीच की मदद लेते हैं। मार्केट बेस्ड ब्लीचिंग प्रोडक्ट्स केमिकल युक्त होने के साथ-साथ काफी महंगे भी होते हैं। अगर आप चाहें तो केमिकल वाली महंगी ब्लीच क्रीम को अवॉएड करके घर पर फ्री में फलों से ब्लीच कर सकती हैं।
वैसे तो त्वचा पर चमक लाने के लिए ज्यादातर लोग फलों का सेवन करने के साथ-साथ फलों का फेस पैक भी लगाते हैं, लेकिन चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए आप साइड इफेक्ट्स फ्री फ्रूट ब्लीच भी ट्राई कर सकते हैं। आइए जानते हैं घर पर फ्रूट ब्लीच करने के तरीके के बारे में-
टोमैटो से करें ब्लीच:-
विटामिन सी से भरपूर टमाटर को त्वचा का नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है। ऐसे में घर पर टोमेटो ब्लीच ट्राई करने के लिए देसी टमाटर के गूदे में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से फेस पर स्क्रब करें। हफ्ते में दो बार ये नुस्खा आजमाने से स्किन टोन साफ होने लगेगा।
पपीते का ब्लीच:-
पपीते में मौजूद पेप्टाइन नामक तत्व त्वचा की रंगत सुधारने में मददगार होता है। ऐसे में पपीते से ब्लीच करने के लिए कच्चे पपीते को पीसकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को फेस पर लगाकर 15-20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें। इससे आपका चेहरा नेचुरली चमकने लगेगा।
स्ट्रॉबेरी ब्लीच:-
त्वचा पर निखार लाने के साथ-साथ स्किन की रंगत साफ करने के लिए स्ट्रॉबेरी का ब्लीच ट्राई करना बेस्ट हो सकता है। इसके लिए 2 स्ट्रॉबेरी को छीलकर पीस लें। अब स्ट्रॉबेरी के पेस्ट में 1 चम्मच शहद मिलाकर फेस पर लगाएं और 20 मिनट बाद साफ पानी से फेस वॉश कर लें।
संतरे का ब्लीच:-
विटामिन सी का बेस्ट सोर्स माना जाने वाला संतरे का ब्लीच भी चेहरे पर असरदार होता है। इसके लिए संतरे के छिलकों को सुखाकर पीस लें। अब इस पाउडर में दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद साफ पानी से धो लें। इससे त्वचा फ्रेश और निखरी नजर आएगी।
नींबू का ब्लीच:-
एंटी ऑक्सीडेंट और साइट्रिक एसिड से भरपूर नींबू भी स्किन के लिए बेस्ट ब्लीच साबित हो सकता है। इसके लिए फ्रेश नींबू के रस में बेसन एड करके पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद फेस वॉश कर लें। इससे फेस के दाग-धब्बे कम होने लगेंगे और आपका चेहरा नेचुरली ग्लो करेगा।