टिप्स। सिर के बालों के साथ ही कई बार दाढी के बाल भी असमय सफेद होने लगते हैं। कम उम्र में सफेद दाढ़ी की वजह से कई युवा क्लीन शेव ही रहते हैं। वो चाहकर भी घनी और बड़ी दाढ़ी का शौक पूरा नहीं कर पाते है। अगर आपके दाढ़ी के बाल भी समय से पहले ही सफेद हो रहे हैं। तो घर के इन नुस्खों को आजमाएं। ये काफी कारगर साबित हो सकते हैं। तो आइए जानते है कि दाढ़ी के बाल को किन नुस्खों की मदद से काला किया जा सकता है?
ब्लैक टी :- ब्लैक टी नेचुरल डाई का काम करती है। इसे दाढ़ी पर लगाने के लिए पानी के साथ उबाल लें। फिर छानकर ब्लैक टी को दाढ़ी पर लगाएं। करीब एक घंटे बाद पानी से धो लें। इससे दाढ़ी नेचुरली काली हो जाएगी।
तिल के बीच :- तिल का प्रयोग खाने में किया जाता है। लेकिन बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने के लिए ये काफी कारगर साबित होती है। तिल के काले बीजों को रातभर पानी में भिगो दें। फिर सुबह पेस्ट बनाकर तैयार कर लें। इस पेस्ट को दाढी पर लगाकर सूखने दें। जब ये सूख जाए तो इसे साफ कर लें। इससे दाढ़ी के बाल प्राकृतिक रूप से काले होते हैं।
मेहंदी :- मेहंदी पाउडर में नींबू का रस, नारियल का तेल और विनेगर मिलाएं या फिर मेहंदी में शिकाकाई और नींबू का रस मिलाएं। साथ में नारियल का तेल भी डालें। इस पेस्ट को दाढ़ी पर लगाकर सूखने दें। जब सूख जाए तो इसे धो लें। इस पेस्ट से दाढ़ी के बाल नेचुरली काले हो जाते हैं।
सही डाइट जरूरी :- कम उम्र में ही दाढ़ी के बाल सफेद हो रहे हैं तो डाइट में विटामिन बी और ई की ज्यादा मात्रा को शामिल करें। अखरोट, फल और सब्जियों में विटामिन पर्याप्त मात्रा में होते हैं। जो बालों को सफेद होने से रोकते हैं।