जम्मू कश्मीर। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार की सुबह माता वैष्णों देवी के दरबार में मत्था टेका और भवन पर बन रहे स्काई वाक प्रोजेक्ट के प्रगति की समीक्षा भी की। माता वैष्णो देवी के भवन पर स्काईवाक परियोजना का काम तेजी से चल रहा है। 200 मीटर की लंबाई और 2.5 मीटर चौड़ाई वाला स्काईवाक का निर्माण नवंबर के अंतिम सप्ताह तक संपन्न हो जाएगा। इस पर 9.89 करोड़ की लागत आएगी। स्काईवाक बनने से भवन पर भीड़ नियंत्रित रहेगी और भगदड़ जैसी स्थिति नहीं होगी। इसके अलावा तीर्थयात्रियों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए रेडियो फ्रक्वेंसी पहचान पत्र का ट्रायल चल रहा है।
बता दें कि साल 2022 के पहले दिन भवन पर गेट नंबर 3 पर भगदड़ के कारण 12 श्रद्धालुओं की जान चली गई थी जबकि 16 अन्य घायल हो गए थे। मां वैष्णो देवी यात्रा इतिहास में तीर्थस्थल पर यह पहली ऐसी त्रासदी थी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं, ने इस दर्दनाक हादसे के बाद कई बड़े फैसले लिए जिनमें स्काईवाक प्रमुख परियोजना थी। बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक बार में 6000 तीर्थयात्री स्काईवाक से भवन परिसर में आसानी से पहुंच सकेंगे। 150 श्रद्धालुओं के बैठने के अलावा शौचालय और दो प्रतीक्षालय भी बनेंगे। सेल्फी प्वाइंट, वाटर एटीएम और शौचालय की सुविधा भी होगी।