लखनऊ। सोमवार को यूपी विधानमंडल सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 33 हजार 700 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। बजट में नई योजनाओं के लिए 14000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है। विधान परिषद में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया। इसके पहले, सपा नेता मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी गई गयी। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन को देश और प्रदेश की बड़ी क्षति बताया।
अनुपूरक बजट पेश करने को लेकर सोमवार सुबह मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें बजट को मंजूरी दी गई। फरवरी माह में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए अनुपूरक बजट में धन का विशेष प्रबंध होगा। नगर विकास विभाग की स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना, स्मार्ट सिटी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए राज्यांश संबंधी मांगें भी इससे ही पूरी होंगी।