गोरखपुर। गोरखपुर के रामगढ़ताल में 31 मार्च 2023 से लग्जरी क्रूज का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके बाद लोग शादी-विवाह जैसे समारोह से लेकर जन्मदिन और अन्य मौकों पर पार्टी का आयोजन रामगढ़ताल की लहरों पर तैरते क्रूज पर कर सकेंगे। इससे पर्यटक भी आकर्षित होंगे। 31 मार्च से संचालित होने वाला यह प्रदेश का सबसे बड़ा क्रूज बताया जा रहा है। इस क्रूज में एक साथ 150 लोग मौजूद रह सकते हैं।
तीन मंजिला क्रूज में 75 सीटर रेस्टोरेंट, 45 सीटर बार और सबसे ऊपर समारोह के आयोजन के लिए जगह उपलब्ध होगी। क्रूज पर सेल्फी प्वाइंट, रूफ एवं डेक पर पार्टी, कैंडल लाइट डिनर, लाइव कसंर्ट समेत अन्य कई मनोरंजक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
रामगढ़ताल के पास मोहद्दीपुर में 200 टन वजनी एवं 150 पर्यटक व स्टाफ के लिए क्रूज का निर्माण बुधवार से शुरू हो गया है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने क्रूज के निर्माण का ठेका मेसर्स राजन राय की फर्म को दिया है। 10.45 करोड़ रुपये का यह प्रोजेक्ट है। वाराणसी में भी गंगा नदी में क्रूज का संचालन किया जा रहा है, जिसकी क्षमता 60 पयर्टकों की है। इस लिहाज से जीडीए का दावा है कि यह प्रदेश का सबसे बड़ा क्रूज होगा।