अस्पतालों में जायजा लेने पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियों को परखने के लिए आज सुबह 10 बजे मॉक ड्रिल शुरू की गई। इसके तहत कोविड से निपटने के लिए तैयारियों को परखा जाएगा। यूपी के डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक खुद भी तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में पहुंच गए और अफसरों व चिकित्सकों से जानकारी ली। प्रदेश के सभी चिकित्सा संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों एवं जिला अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जा रही है।

इस दौरान अस्पताल में मौजूद एक युवक को उन्होंने अपनी सदरी उतारकर दे दी। युवक ठंड में सिर्फ एक टीशर्ट पहने हुए था। उप मुख्यमंत्री ने अपनी सदरी उतारकर खुद उसे पहना दिया। युवक का नाम बनवारी है और वह खुदरी बाजार लखनऊ का रहने वाला है।

मॉक ड्रिल में मिली खामियों को सप्ताह भर में दूर कर दिया जाएगा। उसी आधार पर दूसरे अस्पतालों में भी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जाएंगी। जिन अस्पतालों में कमियां मिलेंगी, वहां सप्ताह भर बाद दोबारा मॉक ड्रिल होगी। यदि दूसरी बार भी कमियां दिखती हैं तो उसके कारणों की जांच होगी और उन जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *