गैजेट्स। रियलमी ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Realme 10 में विस्तार करने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज के तहत अब वनीला वेरियंट smartphone Realme 10 भारत में लॉन्च होगा। यह एक 4G कनेक्टिविटी वाला फोन होगा। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर इस फोन का टीजर जारी कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में नंबर सीरीज के तहत Realme 10 Pro और Realme 10 Pro Plus को लॉन्च किया है।
कीमत :-
हालांकि, कंपनी ने अब तक फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि इस फोन को 15 हजार से कम की शुरुआती कीमत पर पेश किया जाएगा। कंपनी ने Realme 10 Pro 5G को 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। वनीला वेरियंट की कीमत इस फोन से 4-5 हजार कम हो सकती है।
स्पेसिफिकेशन :-
भारत से पहले इस फोन को इंडोनेशिया में पेश किया जा चुका है। फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले पंच होल डिजाइन में मिलेगा, जिसके अंदर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन में 6nm वाला मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित रियलमी यूआई दिया जा सकता है।
कैमरा और बैटरी :-
Realme10 के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर मिलेगा। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी और टाइप-सी पोर्ट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मिलने वाला है।