नई दिल्ली। एयरटेल ने अपनी 5G सेवा Airtel 5G Plus को जम्मू और श्रीनगर के लिए भी जारी कर दिया है। इसकी घोषणा एयरटेल ने की है, हालांकि कंपनी ने यह भी कहा है कि सभी यूजर्स को Airtel 5G Plus की सेवाएं तत्काल प्रभाव से नहीं मिलेगी, बल्कि धीरे-धीरे इसे रोलआउट किया जाएगा।जम्मू और श्रीनगर में Airtel 5G Plus की सेवा शुरू होने के बाद 5G सपोर्ट वाली डिवाइस या फोन में 5G नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा सकेगा। Airtel ने कहा है कि ग्राहकों को Airtel 5G Plus के लिए अलग से कोई शुल्क नहीं देना होगा।
इन जगहों पर 5जी की लॉन्चिंग पर भारती एयरटेल जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आदर्श वर्मा ने कहा, “जम्मू और श्रीनगर में Airtel 5G Plus लॉन्च का एलान करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। एयरटेल ग्राहक अब अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का आनंद ले पाएंगे और मौजूदा यानी 4जी नेटवर्क की स्पीड से 20-30 गुना ज्यादा तेज स्पीड में इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे।”
बता दें कि Airtel 5G Plus नेटवर्क का सपोर्ट अब सभी एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के लिए जारी कर दिया गया है। इसी महीने Airtel 5G Plus की शुरुआत विशाखापत्तनम, अहमदाबाद, गांधीनगर, इंफाल, शिमला, लखनऊ और पुणे जैसे शहरों में शुरू हुई है। देश में 5G की लॉन्चिंग 1 अगस्त को हुई थी। रिलायंस जियो ने मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरार और डेराबस्सी सहित त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़ ट्राईसिटी में 5G सेवा शुरू की है। कंपनी के दावे के अनुसार इन शहरों में 5 G सेवा शुरू करने वाली वह पहली और एकमात्र ऑपरेटर बन गई है।