वाराणसी। आजकल शिव की नगरी काशी में आयोजनों की बहार है। दो दिन पहले गंगा विलास क्रूज को रवाना किया गया। इसी दिना गंगा पार भव्य टेंट सिटी का भी लोकार्पण हुआ। अब पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कल यानी 17 जनवरी से 20 जनवरी तक जल से लेकर नभ तक खास आयोजन है। इस अद्भुत आयोजन में जमीन से आकाश तक विविध रंग देखने को मिलेंगे। चार दिवसीय एयर बैलून फेस्टिवल और बोट फेस्टिवल का शुभारंभ मंगलवार को होगा। वाराणसी में हॉट एयर बैलून और बोट रेस देखने का शानदार मौका है।
बैलून उड़ान के माध्यम से श्रद्धालु और पर्यटक आसमान में उड़ान भर कर, वाराणसी व आसपास के विहंगम दृश्यों का अविस्मरणीय आनंद ले सकेंगे। हर बैलून में 30 यात्री यात्रा कर सकेंगे। एयर बैलून की सैर के लिए शुल्क निर्धारित कर दिया गया है। चार दिवसीय बैलून उत्सव और काशी बोट रेस प्रतियोगिता 17 से 20 जनवरी को होगी। हॉट एयर बैलून की सैर के लिए शुल्क निर्धारित कर दिया गया है। पर्यटक 500 रुपये का भुगतान कर 40 मिनट बैलून में उड़ान भर सकेंगे।
इस बार होने वाले बैलून फेस्टिवल में एससीओ देशों (शंघाई सहयोग संगठन) के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। जिसके लिए पर्यटन विभाग की तैयारियां लगभग पूरी हो गयी हैं। एससीओ का 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पांच दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएगा। एससीओ की राजधानी काशी में ही समन्वय समिति की बैठक होगी। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य अंतर्देशीय सांस्कृतिक समन्वय और पर्यटन स्थलों को जोड़ने पर विचार करेंगे।
विभाग के अनुसार, बैलून उत्सव में हॉट एयर बैलून को 10 विदेशी और 2 देसी पायलट उड़ाएंगे। यूके से पांच, यूएस, कनाडा, स्पेन, जापान और भारत से एक-एक पायलट उत्सव में शामिल होंगे। रोज सुबह छह से साढ़े छह बजे तक छोटी उड़ान के बाद 6.45 से 7.45 तक डोमरी रेती पर पर्यटक एयर बैलून का लुत्फ उठाएंगे। शाम को साढ़े पांच से सात बजे तक बैलून की रस्सी बांधकर उड़ान होगी।
बता दें कि रविवार को काशी बोट फेस्टिवल से पहले ट्रायल हुआ। केरल से आए निर्णायक मंडल ने 12 टीमों के खिलाड़ियों का परिचय लिया। 10 मिनट में टीमों ने रेस खत्म कर दी। पांडेय घाट की टीम प्रथम जबकि राम नगर की टीम द्वितीय रही। वहीं, केरल की टीम ने रविवार को खिलाड़ियों को रेस की बारीकियों के बारे में बताया। रज्जी केएस ने बताया कि पहली गलती पर वार्निंग और दूसरी पर नंबर कटते हैं। वहीं, तीसरी गलती पर टीम को निकाल दिया जाता है। पर्यटन विभाग की ओर से राजघाट पर फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही सांस्कृतिक उत्सव भी होगा। एक से चार बजे तक फोटो प्रदर्शनी में युवाओं को शामिल किया गया है। साढ़े सात से नौ बजे तक सांस्कृतिक उत्सव में राजस्थानी कलाकार नाथुलाल सोलंकी सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे।