जोक्स। इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हंसना और खिलखिलाना स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है। अगर आप मुस्कुराते रहते हैं, तो मानसिक तनाव आपसे दूर रहता है। हंसने के कई फायदे हैं। इससे आपके शरीर में रक्त संचार ठीक रहता है। जोक्स और चुटकुले लोगों को हंसाने में काफी मदद करते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस सकते हैं।
* पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा
पत्नी- सुनो जी आपको आरती याद है न?
पति- हां… वो पतली सी, वही न?
इसके बाद भगवान की बाद में , पति की ‘पूजा’ पहले हुई।
*पत्नी खाना खाते हुए पति से…
अजी जरा नमक का डिब्बा तो ले आना…!
पति रसोई में काफी देर ढूंढने के बाद आवाज लगाता है –
यहां तो नमक का डिब्बा है ही नहीं…!
पत्नी- एक नंबर के कामचोर हो, एक काम भी ढंग से नहीं कर सकते,
सारा दिन गप्पे हांकते रहते हो, मोबाइल के अलावा कुछ नही दिखता,
ये फेसबुक किसी दिन हमारा तलाक करवाएगा…
दोस्तों के साथ आवारागर्दी, सारा दिन बेफिजुल काम, यही सब करते हो…!
मुझे पता था तुम्हें नहीं मिलेगा, इसलिए पहले ही ले आई थी, आ जाओ और चुपचाप खाना खा लो…!
*टीचर- ‘संगठन में ही शक्ति है’ का एक अच्छा सा उदाहरण दो?
छात्र- जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता।
टीचर बेहोश।
*पुलिस – दरवाजा खोलो, हम पुलिस वाले हैं।
चिंटू- क्या काम है?
पुलिस- हमें आप से कुछ बात करनी है।
चिंटू- तुम कितने लोग हो?
पुलिस- हम चार लोग हैं।
चिंटू- तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है।
*सोनू- यार तुम स्कूल क्यों नहीं जातो हो
मोनू- अरे भाई जाता तो हूं लेकिन लोग मुझे मार के बाहर फेंक देते हैं
सोनू- ऐसा क्यों भाई? कौन से स्कूल जाते हो?
मोनू- कन्या विद्यालय