लखनऊ। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संत रविदास जयंती के मौके पर अपने कैंप कार्यालय पर एक कार्यक्रम में www.keshavprasadmaurya.com वेबसाइट लांच की। उन्होंने मोबाइल एप का भी लोकार्पण किया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस वेबसाइट और एप पर घर बैठे कोई भी व्यक्ति अपनी या सार्वजनिक शिकायत, अनुरोध पत्र या सुझाव दे सकता है। सुझाव या शिकायती पत्र पर हुई कार्रवाई का विवरण भी घर बैठे देख सकता है। इससे लोगों की समस्याओं का त्वरित गति से समाधान होगा। जनता दर्शन या उप मुख्यमंत्री कार्यालय में या जनसुनवाई में दिए गए अपने प्रार्थना पत्र की प्रगति शिकायतकर्ता वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं। कोई भी आगंतुक डिप्टी सीएम से मिलने के बाद अपने फोटो को लाइब्रेरी से प्राप्त कर सकता है। कहा कि यह वेबसाइट और एप प्रदेश की 25 करोड़ जनता से संवाद करने व उनसे जुड़े रहने का अच्छा प्लेटफार्म है।