वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर से विदेशों की उड़ान सेवाएं जल्द ही बढ़ सकती है। इसकी सर्वे रिपोर्ट विमानन कंपनियों ने डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन को भेजी है। साथ ही संचालन की अनुमति भी मांगी है। डीजीसीए से अनुमति मिलते ही बाबतपुर एयरपोर्ट से दुबई की उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी। बैंकाक और मलयेशिया की बंद उड़ान सेवाएं भी दोबारा शुरू किया जा सकता हैं। अभी तक नेपाल और शारजाह के विमान उड़ान भरते हैं। शारजाह के विमान का रोज आवागमन होता है। नेपाल का विमान सप्ताह में दो बार शुक्रवार व सोमवार को उड़ान भरता है।
मिली जानकारी के अनुसार, समर शेड्यूल जारी होने के साथ ही विमान सेवाएं बढ़ जाएंगी। स्पाइसजेट ने देहरादून और जयपुर के लिए विमान संचालन की तैयारी की है। विंटर शेड्यूल जारी होने के साथ ही इन शहरों की विमान सेवाएं बंद कर दी गई थीं। अब दोबारा सेवा शुरू करने की योजना बनी है। उधर, आकाश एयरलाइंस ने 18 फरवरी से ही बंगलूरू की हवाई सेवा शुरू करने का फैसला किया है, लेकिन यह भी तय किया है कि वाराणसी से बंगलूरू के बाद गोवा की कनेक्टिंग फ्लाइट भी शुरू की जाएगी। कनेक्टिंग फ्लाइट एक मार्च से उड़ान भरेगी। इसी तरह से इंडिगो ने इंदौर और भोपाल के लिए हवाई सेवा शुरू करने का खाका तैयार किया है। देहरादून की उड़ान सेवा भी शुरू करने का प्रस्ताव है। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि कई कंपनियों ने समर शेड्यूल में उड़ान सेवाओं को लेकर संपर्क किया है। इस बार विमानों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। इससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।