जयपुर। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजस्थान के दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। साथ चार दौसा में 18,100 करोड़ रुपये से अधिक की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये विकसित होते भारत की भव्य तस्वीर है। जब ऐसी आधुनिक सड़कें बनती हैं तो देश की प्रगति को गति मिलती है। इसके बाद पीएम मोदी दौसा के लिए रवाना हो गए। वे यहां भाजपा की एक जनसभा को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत मीन भगवान की जय से की और कहा कि मैं मेहंदीपुर बालाजी, प्रेतराज सरकार और भैरव कोतवाल को प्रणाम करता हूं। मेहंदीपुर बालाजी को मेरा प्रणाम, देवनगरी दौसा की जनता को प्रणाम, कुछ दिन पहले ही भगवान देवनारायण के जयंती अवसर पर आने का मौका मिला। अब मीन भगवान की धरती पर आने का अवसर आया। तब आस्था का अवसर था, आज राजस्थान और देश के विकास का उत्सव है। थोड़ी देर पहले देश के सबसे आधुनिक एक्सप्रेसवे के पहले चरण का लोकार्पण करने का मुझे अवसर मिला।
उन्होंने कहा कि आज देश में बन रहे सबसे लम्बे एक्सप्रेसवे दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे के दिल्ली दौसा लालसोट हिस्से का लोकार्पण हुआ है। इस एक्सप्रेस वे से दौसा, अलवर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक,बूंदी और कोटा जिले को लाभ होगा। इसलिए दिल्ली आना जाना बहुत आसान होगा। दिल्ली जैसे बड़े बाजार तक दूध फल, सब्जी सारी आवश्यकताएं पहुंचाना, अपने उत्पाद पहुंचाने हमारे किसान भाईयों के लिए बहुत आसान हो जाएगा। मैं आप सभी को प्रगति के इस आधुनिक पथ की बहुत बहुत बधाई देता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि नितिन गड़करी कह रहे थे अभी ट्रेलर है फिल्म बाकी है। मैं भी कह रहा हूं ये ट्रेलर है फिल्म अभी बाकी है। ये विशाल जनसागर मैं राजस्थान के इस प्यार के लिए राजस्थान के इस आशीर्वाद के लिए सर झुकाकर के राजस्थान को प्रणाम करता हूं। राजस्थान की ये धरती शूरवीरों की धरती है। यहां का बच्चा बच्चा मां भारती की रक्षा के लिए मां भारती की समृद्धि के लिए समर्पित है। यहां के बच्चे बच्चे का सपना रहा है कि भारत दुनिया में किसी से भी कम न हो।
आपके इसी सपने को पूरा करने के लिए अब भारत ने विकसित बनने का संकल्प लिया है। विकसित भारत बनने के लिए भारत का तेज विकास बहुत जरूरी है। भारत के तेज विकास के लिए भारत में आने जाने के साधनों का तेज होना जरूरी है। भारत में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर होना उतना ही जरूरी है।
इसलिए बीते 9 वर्षो से केंद्र सरकार रोड, रेल, गरीबों के लिए घर , हर घर में जल, बिजली ऐसे हर इंफ्रस्ट्रक्चर पर खूब सारा पैसा खर्च कर रही है। इस वर्ष के बजट में भी गांव, गरीब, मध्यम वर्ग की सुविधाएं बढ़ाने के लिए सबसे अधिक बल इंफ्रास्ट्रक्चर पर दिया गया है। पहले ही सरकारें रेल,रोड बनाने में जितना खर्च करती थीं, उनसे कई गुणा ज्यादा खर्च भाजपा सरकार कर रही है।
उन्होंने आगे कहा कि रेल, रोड पर लाखों के इस खर्च का बहुत बड़ा लाभ हमारे राजस्थान को भी हो रहा है। दशकों तक राजस्थान को कुछ लोगों ने बीमारू, बीमारू, बीमारू राज्य कहकर के चिढ़ाया है। लेकिन भाजपा राजस्थान को विकसित भारत का सबसे मजबूत आधार बना रही है। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे से राजस्थान दिल्ली और मुम्बई से कनेक्ट हो रहा है। यह दिल्ली मुम्बई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को और मजबूत करने का काम करेगा।
मालगाड़ियों के लिए जो खास रास्ता बना है उसका 550 किलोमीटर से ज्यादा राजस्थान में है। इससे राजस्थान सीधा गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाहों से जुड़ेगा, यानी राजस्थान में उद्योग लगाना और ज्यादा आसान हो जाएगा। आज जिन तीन और सड़क परियोजनाओं पर काम शुरू हुआ है उससे भी राजस्थान के विकास को गति मिलेगी और यहां के विकास को गति मिलेगी।
सभास्थल के मंच पर पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया , प्रभारी अरुण सिंह, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा, सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, दौसा सांसद जसकौर मीणा, भरतपुर सांसद रंजीता कोली, बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी मौजूद रहे।