लेफ्टिनेंट जनरल केएम. सेठ ने ‘तन्वी द ग्रेट’ फिल्म को खूब सराहा, गदगद हुए अनुपम खेर बोले- ‘आपके शब्द अनमोल’

Tanvi the Great: हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग पुणे की ‘राष्ट्रीय रक्षा अकादमी’ में रखी गई, जहां करीब 25,000 कैडेट्स और अधिकारियों ने फिल्म देखी और उसे स्टैंडिंग ओवेशन यानी खड़े होकर तालियों से सराहा. ये पल अनुपम खेर के लिए बहुत खास था. इस फिल्म को लेकर लेफ्टिनेंट जनरल केएम. सेठ ने खूब सराहा और इसे भारतीय सिनेमा में ‘ऐतिहासिक’ करार दिया.

तन्वी द ग्रेट’ भारतीय सिनेमा में रचेगी इतिहास- जनरल सेठ

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल सेठ फिल्म की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अनुपम ने उनसे फिल्म के बारे में राय मांगी, तो उन्होंने कहा, “‘तन्वी द ग्रेट’ भारतीय सिनेमा में इतिहास रचेगी. मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म किसी दिन ऑस्कर में अपनी जगह बनाएगी. अनुपम जी और उनकी पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं, जिन्होंने इस फिल्म के जरिए देश की सच्ची सेवा की है.”

क्या है फिल्म की कहानी?

आपको बता दें कि ‘तन्वी द ग्रेट’, तन्वी रैना की प्रेरक कहानी है, जो ऑटिज्म से पीड़ित एक युवा लड़की है. वह भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देखती है. वह अपनी मां और अपने दादा के साथ रहती है. अपने दिवंगत पिता समर रैना, जो सेना में सेवारत थे, की याद से प्रेरित होकर, तन्वी उनके नक्शेकदम पर चलना चाहती है. यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है.

‘तन्वी द ग्रेट’ फिल्म के कलाकार

फिल्म में अनुपम खेर कर्नल प्रताप रैना की भूमिका में हैं, जबकि अभिनेत्री शुभांगी दत्ता तन्वी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी, करण टाकर, नासिर और जोआना अश्का जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

इसे भी पढ़ें:-कानपुर डीएम-सीएमओ विवाद पर हाईकोर्ट का फैसला, डॉ. हरिदत्त के निलंबन पर लगी रोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *