नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही को मंगलवार को पहली बार लाइव ट्रांसक्राइब किया गया। कृत्रिम बुद्धिमत्ता और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी की हेल्प से यह लाइव ट्रांसक्राइब किया गया। लाइव ट्रांसक्राइब के तहत कोर्ट की कार्यवाही की आवाज को टेक्सट के रूप में स्क्रीन पर दिखाया गया। जिन लोगों को कम सुनाई देता है या सुनने में दिक्कत है, उन्हें कोर्ट की कार्यवाही के लाइव ट्रांसक्राइब होने से बहुत फायदा होगा।
मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने लाइव ट्रांसक्राइब को कोर्ट रूम में लॉन्च किया। शिवसेना मामले पर सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ की कार्यवाही को ट्रांसक्राइब किया गया। इसके बाद वकील इसकी जांच करेंगे, सब कुछ सही पाए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर इसे अपलोड किया जाएगा। मुख्य न्यायाधीश ने बताया कि अभी यह प्रयोग के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। सबकुछ सही पाए जाने के बाद इसे स्थायी तौर पर लागू कर दिया जाएगा।