विदेश। भारत, अमेरिका और डेनमार्क के बाद अब बेल्जियम ने भी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म Tiktok को सिक्योरिटी के लिए खतरा बताया है। बेल्जियम में Tiktok को अब सरकारी कर्मचारी अपने काम के फोन में इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। बेल्जियम के पीएम ने सिक्योरिटी का हवाला देते हुए ये घोषणा की है। बता दें कि इससे पहले अमेरिका और डेनमार्क ने भी राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए सरकारी उपकरणों में टिक टॉक के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है।
चीनी इंटेलिजेंस सर्विस की मदद कर रही कंपनी- PM डी क्रू
बेल्जियम के पीएम अलेक्जेंडर डी क्रू ने एक बयान में कहा कि बेल्जियम के संघीय सरकारी कर्मचारियों को अब अपने काम के फोन पर चीनी स्वामित्व वाले वीडियो एप Tiktok का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पीएम डी क्रू ने कहा कि बेल्जियम की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने टिकटॉक द्वारा एकत्र किए गए बड़ी मात्रा में डाटा से जुड़े जोखिमों के बारे में चेतावनी दी थी, जिसका स्वामित्व चीनी फर्म बाइटडांस के पास है, और कंपनी चीनी इंटेलिजेंस सर्विस की मदद कर रही है। यह वास्तविकता है। उन्होंने कहा कि इसलिए संघीय सरकार द्वारा प्रदान किए गए फोन पर टिकटॉक के उपयोग पर रोक लगाना तर्कसंगत है। हमारी डाटा और जानकारी की सुरक्षा प्रबल होनी चाहिए।