नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया है। देर रात तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहा। वहीं शुक्रवार दिन और रात में बारिश के बाद शनिवार सुबह धूप खिलने से मौसम काफी सुहाना हो गया।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के मौसम में हुए परिवर्तन से अभी एक सप्ताह तक मौसम सुहाना ही बना रहेगा। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होने के कारण बारिश की संभावना नहीं है और तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को नहीं मिलेगी। पूरे सप्ताह आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। 30 मार्च के बाद से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी।