NIELIT के द्वारा 598 पदों पर निकली भर्ती, तुरंत करे आवेदन

भरतपुर।  राष्ट्रीय सूचना संस्थान द्वारा सूचना व प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत तकनीकी सहायक, इंजीनियर, साइंटिस्ट के खाली पदों पर भर्तियां की जा रही है। जो छात्र B.E./ B.Tech/ MCA/ M.Sc./ ME/ M.Tech कर के सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। इस भर्ती के अंतरगत 598 पदों के लिए 04 मार्च, 2023 से ही आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है, जो 04 अप्रैल, 2023 तक चलेगी। छात्र अपनी  योग्यता के अनुसार NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती में चयन लिखित और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

NIELIT Vacancy 2023 के द्वारा 598 पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवार NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट https://www.calicut.nielit.in/ पर जाकर तकनीकी सहायक, इंजीनियर, साइंटिस्ट के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  अभ्यर्थी के द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सम्बंधित क्षेत्र में B.E./ B.Tech/ MCA/ M.Sc./ ME/ M.Tech उत्तीर्ण होने के साथ-साथ न्यूनतम आयु 21 वर्ष लेकर अधिकतम 42 तक वर्ष तक होनी चाहिए।

आवेदन शुल्‍क

एससी/एसटी पीडब्ल्यूडी और महिला अभ्यर्थियों को छोड़कर 800 रुपये है।

पदों की संख्या

इस भर्ती में साइंटिस्ट ‘बी’ के लिए 71 पदो को भरा जाना है। इसके लिये वेतन 56,100 रुपए से 1,77,500 रुपए तक है। साइंटिस्ट ऑफिसर/इंजीनियर- एसबी ग्रुप-बी के 196 पद हैं। जिसका वेतन 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये है. साइंटिस्ट/तकनीकी सहायक- ‘ए’ ग्रुप-बी के पद 331 है और इनका वेतन 35,400 रुपये से 1,12,400 है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके लिए सुनहरा अवसर है। वे अपना आवेदन 4 अप्रैल, 2023 से पहले आवेदन कर सकते हैं। पदों पर चयन लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार (इंटरव्यू), दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *