बिहार। बिहार की समस्तीपुर पुलिस ने बीते 27 अगस्त 2022 को समस्तीपुर सदर अनुमंडल इलाके में हुए भाजपा नेता और स्वर्ण कारोबारी रघुवीर स्वर्णकार हत्याकांड मामले में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है। समस्तीपुर पुलिस ने बीते वर्ष अगस्त महीने में हुए स्वर्ण कारोबारी से लूट के दौरान हत्या मामले सहित चार अन्य लूट मामले का भी खुलासा किया है।
पुलिस ने इस मामले में कुल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, लूटी गई स्कॉर्पियो, आल्टो कार, लूट में प्रयुक्त टोटो रिक्शा ,औजार सहित अन्य सामान भी बरामद किया है। बता दें कि 27 अगस्त को खानपुर थाना क्षेत्र के सिरोपट्टी गांव में दुकान बंद कर घर लौट रहे बीजेपी नेता स्वर्ण कारोबारी रघुवीर स्वर्णकार से लूट के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात में शामिल मोहम्मद दुलारे, रंजीत कुमार, राहुल कुमार और सुधांशु कुमार उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा बताया गया है कि गिरफ्तार अपराधियों में से मोहम्मद दुलारे का पूर्व से भी अपराधिक इतिहास रहा है। दुलारे के द्वारा ही अपने सहयोगियों से मिलकर घटना को अंजाम दिया गया था। पूछताछ में इन अपराधियो ने वारिसनगर थाना क्षेत्र में व्यवसायी से लूट, अंगारघाट थाना क्षेत्र में लूट, नगर थाना क्षेत्र से जर्दा व्यवसायी से लूट और भोला टॉकीज में हुए डकैती मामले में भी अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। जबकि पुलिस ने यह भी बताया है कि इनके इनके तीन अन्य सहयोगी अभी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। और जल्द ही उन सभी की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।