नई दिल्ली। महाराष्ट्र के थाणे शहर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने हाथी के दांत की तस्करी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने कुल 1.5 करोड़ रुपये के हाथी दांत जब्त भी किए हैं। पुलिस ने दावा किया है कि पशुओं के अंगों की तस्करी में अंतर्राज्यीय गिरोह का हाथ है। गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए मंगलवार को पुलिस ने कोपरी इलाके में जाल बिछाया, जिसमें दो लोग फंस गए। उनमें से एक मुंबई का तो दूसरा तमिलनाडु का रहने वाला है।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विकास घोडके ने बताया कि दोनों के पास से दो किग्रा के दो हाथी के दांत बरामद हुए हैं, जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये है। तस्करी करने वाले आरोपी की पहचान तमिलनाडू के कृष्णागिरी के 41 वर्षीय मोहम्मद रफ़ी इब्राहिम सय्यद और मुंबई अंधेरी के 35 वर्षीय रहीम बादशाह खान के तौर पर हुई है। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी हाथी के दांत कहां से लेकर आए थे और किसे बेचने वाले थे।