इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश के कई हिस्सों में हिंसा शुरू हो गई है। मालूम हो कि मंगलवार को इमरान खान जब सुनवाई के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट पहुंचे तो उन्हें पाकिस्तान की पैरामिलिट्री फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया। जिसका हिंसक विरोध शुरू हो गया है। अभूतपूर्व तरीके से इमरान खान के समर्थकों ने रावलपिंडी स्थित सैन्य मुख्यालय पर हमला कर दिया। साथ ही लाहौर में कॉर्प्स कमांडर के घर पर भी पीटीआई समर्थकों ने हमला बोल दिया।
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान को आज अदालत में पेश किया जाएगा और वह नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो की हिरासत में 4-5 दिन रह सकते हैं। नैब 14 दिन के लिए इमरान खान की हिरासत की मांग कर सकती है।
दुनिया के कई देशों में भी पीटीआई समर्थक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पीटीआई ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें अमेरिका के शिकागो, न्यूयॉर्क और ब्रिटेन के मैनचेस्टर, लंदन समेत कई शहरों में पीटीआई समर्थक प्रदर्शन करते दिख रहे हैं।
आपको बता दें कि इस्लामाबाद, कराची, गुंजरावाला, फैसलाबाद, मुल्तान, पेशावर और मरदान जैसे पाकिस्तानी शहरों में हिंसा की घटनाएं हुई हैं। इस्लामाबाद, पेशावर और लाहौर में धारा 144 लागू कर दी गई है।