एजुकेशन। झारखंड एकेडमिक काउंसिल 10वीं एवं 12वीं के नतीजे घोषित किया जा चुका है। जो भी युवा इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो झारखंड बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाकर चेक कर सकते है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के शिक्षा सचिव के रवि कुमार और बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट घोषित किया। जिसमें झारखंड बोर्ड के कक्षा 10वीं में 95.34 प्रतिशत बच्चे वहीं कक्षा 12वीं में 81.34 प्रतिशत छात्र पास हुए है।
झारखंड बोर्ड मैट्रिक के टॉपर्स-
- श्रेया सोनगी, जमशेदपुर, आदिवासी स्कूल
- सौरभ कुमार पाल, दुमका हतिया पातर
- दीक्षा भारती, हजारीबाग
- दीपमित्रा, चास
कक्षा 12वीं के टॉपर
पहला स्थान – दिव्या कुमारी, रामगढ़
दूसरा स्थान – ख़ूशी कुमारी, उर्सलेन कॉनवेंट, राँची
तीसरा स्थान – प्रियका घोष एवं पवन कुमार राणा, इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग की रही ।