Bareilly News: यूपी के बरेली में गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करने गए चार बच्चे नदी में बह गए। यह हादसा भमोरा थाना क्षेत्र में रामगंगा के मुड़किया घाट पर हुआ। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक बच्चे को बचा लिया। उसकी हालत गंभीर है। जबकि तीन बच्चों की नदी में डूबकर मौत हो गई। तीनों के शव निकाल लिए गए। घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन घाट पर पहुंच गए। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
गंगा दशहरा पर मंगलवार सुबह से ही रामगंगा के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भमोरा में रामगंगा नदी के मुड़किया घाट पर आसपास के गांवों से सैकड़ों ग्रामीण स्नान करने पहुंचे। स्न्नान के दौरान मुड़किया घाट पर चार बच्चे गहरे पानी में बहने लगे। उन्हें नदी में डूबता देख चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद गोताखोरों ने नदी में छलांग लगा दी।
मरने वालों में दो चचेरे भाई
गोताखोरों ने गौसगंज गांव निवासी सुमित को बचा लिया। जबकि गौसगंज निवासी अनुज और उसके चचेरे भाई अरविंद की मौत हो गई। इनके साथ नहा रहे कीरतपुर गांव निवासी छोटू की भी डूबने से मौत हो गई। छोटू की उम्र 10 साल और बाकी तीनों की उम्र 15 साल के करीब है। गोताखोरों ने काफी तलाश के बाद तीनों बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला। सुमित की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे अस्पताल भेजा गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन बच्चों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया।