NVS Recruitment 2023: नवोदय विद्यालय समिति ने पटना क्षेत्र के लिए PGT/TGT सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। जो उम्मीदवार इस भर्ती पर आवेदन करना चाहते है वो NVS की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। NVS के तहत इन पदो पर आवेदन करने की शुरूआती तिथि 25 मई व अंतिम तिथि 10 जून हैं। इस भर्ती के तहत NVS के कुल 321 खाली पदों को भरा जाएगा।
आपको बता दें कि NVS असिस्टेंट कमिश्नर, PGT, TGT, लीगल असिस्टेंट, महिला स्टाफ नर्स, कैटरिंग असिस्टेंट, लोअर डिवीजन क्लर्क और शिक्षकों की विभिन्न श्रेणियों जैसे विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करता है।
आवेदन करने की तिथि
NVS के इन पदों पर आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 25 मई
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 10 जून
पद की संख्या
PGT(पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) – 161
TGT(ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) और अन्य पद – 160
आवश्यक आयु सीमा
जो भी उम्मीदवार PGT और TGT के लिए आवेदन करना चाहते है, उनकी आयुसीमा 01 जुलाई तक अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष होनी चाहिए।
कितनी होगी सैलरी
PGT- 35,750 प्रतिमाह
TGT- 34, 125 प्रतिमाह
मिक्स कैटेगरी- 34,125 प्रतिमाह