Adipurush: फिल्म ‘आदिपुरूष’ पर केंद्र सरकार की टिप्पणी, कहा- भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हक किसी का नहीं

Adipurush film dialogues : आदिपुरुष शुक्रवार यानी 16 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म इन दिनों हर तरफ चर्चा में है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल तो मचा रही है। लेकिन आदिपुरुष में बोले गए कुछ डायलॉग को लेकर देश भर में विवाद छिड़ा हुआ है। इसी बीच केंद्र सरकार के तरफ से भी टिप्‍पणी सामने आई है। बता दें कि  सूचना एंव प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह साफ कर दिया है कि किसी भी व्‍यक्ति को किसी की भावनाएं आहत करने का अधिकार नहीं है। इसी कारण अब फिल्‍म के डायलॉग में परिवर्तन करने की बात कही जा रही है। अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने इसपर जो निर्णय करना है वो किया है। जो सीबीएफसी का काम भी है। फिल्‍म के निर्माता-निदेशक है, जो फिल्‍म के लेखक भी हैं, उन लोगों ने फिल्‍म के डायलॉग बदलने की बात कही है। किसी की भी भावनाओं को आहत करने का अधिकार किसी को नहीं है।’

आदिपुरुष फिल्‍म के खिलाफ हिन्‍दू सेना के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष विष्‍णु गुप्‍ता की तरफ से दिल्‍ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका भी लगाई गई है। याचिका में कहा गया है कि फिल्‍म में भगवान श्रीराम का मजाक उड़ाया गया है। लिहाजा कोर्ट से फिल्‍म को बैन करने की मांग की गई है। जिन लोगों ने भी फिल्‍म आदिपुरुष को देखा है उनका कहना है कि इसमें जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया है वो भगवान श्रीराम और रामायण के वक्‍त पर त्रेता युग की भाषा से मेल नहीं खाती है। फिल्‍म में कई ऐसे डायलॉग है जिसका दर्शको ने विरोध किया है। जैसे…

1- हनुमान जब लंका में जाते हैं, तो एक राक्षस उन्हें देख लेता है और पूछता है, ”ये लंका क्या तेरी बुआ का बगीचा है, जो हवा खाने चला आया।”

2- सीता से मिलने के बाद हनुमान को जब लंका में राक्षस पकड़ लेते हैं, तो मेघनाथ उनकी पूंछ में आग लगाने के बाद पूछता है, जली। इसके जवाब में हनुमान कहते हैं, ”तेल तेरे बाप का. कपड़ा तेरे बाप का. और जलेगी भी तेरे बाप की.”

3- जब हनुमान लंका से लौटकर आते हैं और राम उनसे पूछते हैं कि क्या हुआ… कि क्या हुआ? इसके जवाब में हनुमान कहते हैं- बोल दिया, जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे।

4- लक्ष्मण पर वार करते हुए इन्द्रजीत एक जगह कहता है, ”मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेष नाग को लंबा कर दिया। अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है. सके अलावा भी दर्शकों ने कुछ संवादों और भगवान राम, सीता, हनुमान और रावण की वेशभूषा पर भी आपत्ति जताई है।

इन डायलॉग को जिस किसी ने भी सुना वो हैरान रह गया। इतना ही नही इस फिल्‍म में रावण की लंका सोने की थी। जो काले रंग का दिखाया गया है। रावण की भूमिका निभा रहे सैफ अली खान का लुक भी असल जीवन में रावण के पात्र से मेल खाता नहीं दिखता।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *