IT Raid: श्री सीमेंट कंपनी के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी, टैक्स चोरी समेत कई दस्तावेज बरामद

income tax raid: राजस्‍थान में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमेंट कंपनी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। जिसमें आयकर विभाग की टीम ने टैक्‍स चोरी से जुड़े दस्‍तावेज भी जब्‍त किए हैं। इसके अलावा सीमेंट कंपनी के अकाउंट बुक्‍स में भी गड़बड़ियां पाई गई हैं। वहीं,  इनकम टैक्‍स के छापे में टैक्‍स चोरी के साथ ही ओवरलोडिंग का मामला भी सामने आया है। छापामार टीम ने इसके साथ ही कई अन्‍य दस्‍तावेज भी बरामद किए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम ने श्री सीमेंट ग्रुप के ठिकानों पर छापे मारे हैं। छापामार टीम ने ब्‍यावर, नसीराबाद, रास और गुरुग्राम में छापे मारे हैं। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में कंपनी के विभिन्‍न ठिकानों से टैक्‍स चोरी के दस्‍तावेज बरामद किए गए हैं। इसके अलावा श्री सीमेंट ग्रुप के अकाउंट बुक्‍स में भी गड़बड़ियां पाई गई हैं। इससे पहले आयकर विभाग के अधिकारी ब्‍यावर स्थित सीमेंट कंपनी के प्‍लांट में पहुंचे। मौके पर कंपनी के संचालक भी प्‍लांट में मौजूद थे। फिलहाल आयकर विभाग की टीम कारोबार में सामने आई अनियमितताओं  को लेकर कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ कर रही है।

मालुम हो कि श्री सीमेंट ग्रुप टैक्‍स चोरी के आरोपों को लेकर विवादों में है। ऐसे में आयकर विभाग की कार्रवाई में कई तरह के संवेदनशील दस्‍तावेज बरामद होने की बात कही जा रही है। कर चोरी के विवादों के बीच ओवरलोडिंग मामले को लेकर भी भारी अनियमितताएं सामने आई हैं। अब तक की कार्रवाई में सीमेंट बैग्‍स के निर्माण में भी टैक्‍स चोरी की बात सामने आई है। इसके अलावा रॉयल्‍टी और माइनिंग को लेकर भी बड़े खुलासे हुए हैं। इसमें अवैध तरीके से गतिविधियां को अंजाम देने की बात कही जा रही है। आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक करोड़ों रुपये के गोरखधंधे का पर्दाफाश हो चुका है। ऐसे में श्री सीमेंट ग्रुप के संचालकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *