Vacancy in reserve bank of india: भारतीय रिजर्व बैंक में युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। आरबीआई ने कंसल्टेंट, सब्जेक्ट स्पेशलिस्ट और एनालिस्ट के कई पदों पर आवेदन मांगे है। जो भी उम्मीदवारों इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक है वो आरबीआई के आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है। आरबीआई के इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई, 2023 पर शाम छह बजे तक है।
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या – 66 पद
डेटा साइंटिस्ट: 3 पद
डेटा इंजीनियर: 1 पद
डेटा इंजीनियर: 10 पद
आईटी सिस्टम प्रशासक: सूचना प्रौद्योगिकी विभाग: 8 पद
आईटी परियोजना प्रशासक: सूचना प्रौद्योगिकी विभाग: 6 पद
नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर: 3 पद
अर्थशास्त्री (मैक्रोइकोनॉमिक मॉडलिंग): 1 पद
डेटा विश्लेषक: 5 पद
विश्लेषक: 8 पद
सीनियर एनालिस्ट: 3 पद
आईटी-साइबर सुरक्षा विश्लेषक: 8 पद
सलाहकार-लेखा: 3 पद
आईटी परियोजना प्रशासक-सरकारी और बैंक लेखा विभाग: 3 पद
सलाहकार-लेखा/कर: 1 पद
बैंक विश्लेषक: 1 पद
कानूनी: 1 पद
आईटी सिस्टम और डिजिटल भुगतान: 1 पद
आयु सीमा
भारतीय रिजर्व बैंक के अलग-अलग पदों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा और अधिकतम उम्र सीमा अलग-अलग है। पदों के मुताबिक, 23 से 40 वर्ष के युवा इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 708 रुपये फीस देनी होगी। वहीं, एससी-एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 118 रुपये फीस देनी होगी।
कितना होगा वेतनमान
इस भर्ती के तहत अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग वेतन भत्ते तय किए गए हैं। इसमें न्यूनतम 30,800 रुपये और अधिकतम 47,700 रुपये तक प्रति माह सैलरी है। उपरोक्त सभी पद के लिए चयन प्रारंभिक परीक्षा व साक्षात्कार (इंटरव्यू) के माध्यम से होगा।