गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने मंगलवार को वंदे भारत ट्रेन का ट्रॉयल किया। ट्रेन सुबह 6:05 बजे गोरखपुर से रवाना हुई और रास्ते में बस्ती व अयोध्या में रुकते हुए 10:20 बजे लखनऊ पहुंची। वापसी में शाम 7:15 बजे लखनऊ से चलकर रात 11:25 बजे वंदे भारत गोरखपुर पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन की स्पीड और अन्य तकनीक पहलुओं की जांच की गई। वंदे भारत के ट्रायल रन के दौरान इलेक्ट्रिकल, सिग्नल, मैकेनिकल, परिचालन के साथ ही वाणिज्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
सुत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को प्लेटफार्म नंबर एक से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। फिलहाल प्रधानमंत्री का कार्यक्रम को लेकर अभी प्रशासन की तरफ से कोई भी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 मिनट तक प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रहेंगे। इसके बाद यहीं से कुशीनगर के लिए रवाना हो जाएंगे। गोरखपुर से वंदे भारत सप्ताह में छह दिन चलाए जाने की प्लानिंग है। यह गोरखपुर से सुबह सात बजे चलेगी और लखनऊ 11 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन तीन बजे लखनऊ से चलेगी और शाम सात बजे गोरखपुर पहुंचेगी। उम्मीद है कि इसी ट्रेन को आगे प्रयागराज तक चलाया जा सकता है।