PM Modi Visit in Bikaner: पीएम मोदी ने बीकानेर को दी ढ़ाई हजार करोड़ की सौगात

राजस्‍थान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तेलंगाना दौरे के बाद राजस्‍थान के बीकानेर पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे की देश को सौगात दी। पीएम मोदी ने बीकानेर के नौरंगदेसर में ढ़ाई हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्‍यास और लोकार्पण किया। मोदी के सभास्थल पर पहुंचेंगे से पहले वहां बारिश शुरू हो गई थी।

नौरंगदेसर में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया।  अपने संबोधन में उन्‍होंने कहा कि राजस्थान में औघोगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं, इसलिए हम यहां कनेक्टिविटी के इनफ्रास्ट्रक्चर को हाइटेक बना रहे हैं। तेज रफ्तार एक्सप्रेसवे और रेलवे से जुड़े अवसरों का भी विस्तार होगा। इसका सबसे बड़ा लाभ यहां के युवाओं को होगा, राजस्थान के बेटे-बेटियों को होगा।

मोदी के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी पहुंचे। पीएम मोदी के बीकानेर आगमन को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने समीक्षा बैठक ली और आयोजन स्थल पहुंचे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *