Jammu-kashmir news: इन दिनों देश के कई इलाको में लगातार हो रही बारिश से अब बाढ़ जैसे हालात हो गए है। वहीं जम्मू-कश्मीर के छ जिले में मूसलाधार बारिश से सुरनकोट तहसील के पोशाना नाला उफान पर है जिसमें डूबने से सेना के जेसीओ की जान चली गई जबकि एक जवान लापता है। इस घटना के दौरान मृतक की पहचान नायब सूबेदार कुलदीप सिंह और सिपाही तेलू राम के तौर पर हुई। बजाया जा रहा है कि दोनों मैकेनिकल इंजीनियर रेजिमेंट 16 आरआर में तैनात थे।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर बाद सुरनकोट तहसील के पोशाना में बहते नाले में जल स्तर बढ़ने से कुछ महिलाएं और बच्चे नाले के पार फंस गए। जिस जानकारी मिलने पर सेना का जेसीओ नायब सूबेदार कुलदीप कुछ जवानों के साथ पहुंचे और फंसे लोगों को सुरक्षित नाला पार करवाया।
इसके बाद जेसीओ और सिपाही तेलूराम वापस नाला पार कर लौटने लगे तो अचानक नाले में बाढ़ आ गई, और ऐसे में दोनों बहकर सुरन नदी में चले गए। सेना, पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने पोशाना, चडीमाडा, बफलियाज सुरनकोट और पुंछ तक नदी में तलाश की।
बताया जा रहा है कि करीब छह किलोमीटर दूर सुरन नदी से जेसीओ का शव तो बरामद हो गया लेकिन सिपाही तेलू राम का कुछ पता नही चल सका। जो कि आज रविवार को सिपाही तेलु राम का शव बरामद किया गया। जिला विकास उपायुक्त यासीम मोहम्मद चौधरी ने कहा कि नदी में फंसे लोगों को निकालने के बाद दोनों जवान बह गए थे।