Job News: अगर आप भी कृषि के क्षेत्र से हैं और खेती किसानी के ही क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है एग्रीकल्चर सुपरवाइजर (कृषि पर्यवेक्षक) बनने का। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 430 पद भरे जाने हैं। एग्रीकल्चर सुपरवाइजर की भर्ती के लिए 15 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और 13 अगस्त आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से अधिसूचना की जांच कर सकेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी sso.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन-शुल्क
इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए है।
योग्यता
उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आवेदन करने वाले अभ्यार्थी के पास 12वीं (एग्रीकल्चर) और बैचलर डिग्री इन एग्रीकल्चर भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होनी चाहिए। अभ्यार्थी को देवनागरी लिपि व राजस्थानी कल्चर की जानकारी होनी चाहिए।
एग्जाम 21 अक्टूबर को
एग्रीकल्चर सुपरवाइजर की परीक्षा बोर्ड द्वारा संभावित दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को आवंटित परीक्षा केंद्र पर करवाई जाएगी। उम्मीदवारों को राजस्थान सरकार द्वारा के सातवें वेतन आयोग के मुताबिक, कृषि पर्यवेक्षक का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल 5 निर्धारित है।
.