Raigad Landslide: रायगढ़ में भूस्खलन से 5 लोगों की मौत, IMD का अलर्ट जारी

Raigad Landslide Update: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में भूस्खलन की भयानक घटना सामने आई है। जिसमें करीब 50 परिवारों के फंसे होने की संभावना है। इस दौरान एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। इस हादसे में अब तक 5 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे एक कर्मचारी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रेस्क्यूकर्ता को दिल का दौरा पड़ गया था। जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। हादसे की जानकारी मिलने के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे मौके पर पहुंचे हुए हैं। साथ ही मंत्री-विधायक भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 9 बजे तक मलबे से 75 लोगों को बचाया जा चुका है। फिलहाल पुलिस और जिला प्रशासन के 100 से अधिक अधिकारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इरशालवाड़ी के निचले हिस्से में बसी आदिवासी बस्ती चपेट में आई है। यह इलाका नवी मुंबई के लिए पीने के पानी की सप्लाई करने वाले मोरबे बांध के पास चौक गांव से 6 किलोमीटर दूर एक आदिवासी इलाका है।

इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हादसे को लेकर ट्वीट करते हुए उन्‍होंने कहा कि ‘महाराष्ट्र के रायगढ़ में तेज बारिश से हुए भूस्खलन के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बात की। NDRF की 4 टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और स्थानीय प्रशासन के साथ बचाव कार्यों में जुटी हैं। लोगों को वहाँ से निकालना व घायलों को तुरंत उपचार देना हमारी प्राथमिकता है।

रायगढ़ के लिए आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में पांच से छह घर नुकसान से बचने में सफल रहे वहीं एक स्कूल को भी कोई नुकसान नहीं हुआ। राज्य के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश के बीच, आईएमडी ने गुरुवार को रायगढ़ के लिए “रेड अलर्ट” जारी किया है। जिला प्रशासन ने भूस्खलन की घटना के बाद बचाव अभियान में गैर सरकारी संगठनों से आगे आने और एनडीआरएफ की सहायता करने की अपील की है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *