Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र में विपक्ष का हंगामा जारी, लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

Parlaiment Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र में मणिपुर मुद्दे पर हंगामा जारी है। सरकार मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष प्रधानमंत्री द्वारा संसद में बयान देने की मांग पर अड़ा है। वहीं भाजपा ने संसद में जारी गतिरोध के बीच संसदीय समिति की बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में पहुंचे हैं। आपको बता दें कि मानसून सत्र की शुरुआत 20 जुलाई से हुई है लेकिन मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने और सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर विपक्ष सदन में प्रधानमंत्री के बयान देने पर अड़ा है। इसके चलते सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है।

ऐसे में ही विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।

दरसल, मणिपुर मुद्दे पर राज्यसभा में चर्चा के लिए 11 सांसदों ने स्थगन प्रस्ताव दिया है। जिन सांसदों ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया है, उनमें राघव चड्ढा, के केशव राव, केआर सुरेश रेड्डी, जोगिनीपल्ली संतोष कुमार, बाडगुला लिंगैया यादव, रंजीत रंजन, मनोज झा, सैयद नसीर हुसैन, तिरुची शिवा, इमरान प्रतापगढ़ी और राजीव शुक्ला का नाम शामिल है।

आपको बता दें कि विपक्ष लगातार संसद में मणिपुर मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाने में जुटा है। इसी के तहत मंगलवार को विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के चैंबर में बैठक की।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *