Jammu and kashmir news: जम्मू-कश्मीर के सांबा में सुरक्षाबलों ने कार्रवाई कर बड़ी सफलता हासिल की है। जहां सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमापर सोमवार की देर रात सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए के पास से नशीले पदार्थ भी बरामद किए है।
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सतर्क सीमा रक्षकों ने सोमवार देर रात रामगढ़ सेक्टर में एसएम पुरा पोस्ट के पास संदिग्ध गतिविधि देखी और जब संदिग्ध घुसपैठिये ने बार-बार दी गई चेतावनियों पर ध्यान नहीं दिया तो गोलीबारी शुरू कर दी। जिससे गोलीबारी में एक व्यक्ति को गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद इलाके की तलाशी की गई जिसमें नशीले पदार्थों के चार पैकेट मिले हैं। बताया जा रहा है कि इस नशीले पदार्थ का वजन करीब चार किलोग्राम है।
वहीं, बीएसएफ के पीआरओ ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ जवानों ने एक पाक तस्कर को मार गिराया है, जब वह रामगढ़ सीमा इलाके के माध्यम से नशीले पदार्थों की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। पाक तस्कर के शव के साथ संदिग्ध नशीले पदार्थों के चार पैकेट बरामद किए हैं। फिलहाल इलाके में जांच की जा रही है।