Varanasi: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे के मामले पर सुनवाई को साढ़े चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी है। अंजुमन के वकील एसएफए नकवी ने ज्ञानवापी परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण पर कई सवाल उठाए। कहा, निचली कोर्ट के वाद में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) न तो पक्षकार है, न ही परिसर सर्वेक्षण का अदालती आदेश कानूनी रूप से तामील हुआ है। अफरातफरी में एएसआई ने सर्वेक्षण शुरू कर दिया, जो ज्ञानवापी परिसर को नुकसान पहुंचाने की पूर्वनियोजित प्रक्रिया है।
मालूम हो कि आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुबह साढ़े नौ बजे से बहस शुरू हुई। इस बीच कई सवाल-जवाब हुए। कोर्ट ने पूछ किस तरह ASI की टीम सर्वेक्षण करेगी, खोदाई करेंगे या नहीं? सॉलिसिटर जनरल ने कहा सर्वे में ज्ञानवापी के ढांचे में तोड़फोड़ नहीं की जायेगी। चीफ जस्टिस की कोर्ट ने साढ़े चार बजे तक सुनवाई स्थगित कर दी। साढ़े चार बजे ASI के वैज्ञानिक चीफ जस्टिस कोर्ट में तलब किए गए हैं। आगरा या वाराणसी से वैज्ञानिक आयेंगे। कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल से पूछा कितनी देर में कोर्ट में हाजिर हो सकते है….ASI के वैज्ञानिक? कोर्ट सर्वे का डेमो देखना चाहती है।