Varanasi: 1.40 करोड़ रुपए की डकैती के मामले में बर्खास्त इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिसकर्मी आरोपी, 3 ने दी आत्मसमर्पण की अर्जी

 varanasi crime news: भेलूपुर थाना क्षेत्र में 1.40 करोड़ रुपए की डकैती के मामले में सिविल जज जूनियर डिविजन फर्स्ट ट्रैक कोर्ट शक्ति सिंह की अदालत में पूर्व भेलूपुर इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे समेत तीन पुलिसकर्मियों ने समर्पण के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। इसपर थाने से विवरण भी मंगाई जा चुकी है। आपको बता दें कि इस डकैती मामले में बर्खास्त इंस्पेक्टर रमाकांत दूबे सहित सात पुलिसकर्मी भी आरोपी बनाए गए थे, जिनकी संख्‍या बढकर अब 12 हो गई है। वहीं, मुख्य आरोपी अजीत मिश्रा को बताया जा रहा है।

ये है पूरा मामला

भेलूपुर थाना के खोजवा क्षेत्र की आदि शंकराचार्य कॉलोनी स्थित गुजरात की एक फर्म के कार्यालय से बीते 29 मई की रात 1.40 करोड़ लूटे गए थे। 31 मई की रात नाटकीय घटनाक्रम में शंकुलधारा पोखरे के समीप खड़ी एक लावारिस कार से 92.94 लाख बरामदगी दिखाई गई थी। इस प्रकरण में चार जून की देर रात तिलमापुर निवासी अजीत मिश्रा और 12 अज्ञात असलहाधारियों के खिलाफ भेलूपुर थाने में डकैती सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी मामले में तत्कालीन इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दूबे सहित सात पुलिस कर्मी बर्खास्त कर दिए गए थे। पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार की है। मुख्य आरोपी अजीत मिश्रा सहित चिन्हित तीन आरोपी फरार हैं। अब आरोपी पुलिस कर्मियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

 

वहीं, भेलूपुर इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने कहा कि विवेचना के क्रम में बर्खास्त सात पुलिस कर्मियों का नाम बतौर आरोपी सामने आया है। आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आपकेा बता दें कि आरोपियों के नाम अजीत मिश्रा, जगदीश कुमार पटेल, अनुभव पांडेय उर्फ सागर, सच्चिदानंद राय उर्फ मंटू, घनश्याम मिश्रा, प्रदीप पांडेय व मोहम्मद वसीम खान, तत्कालीन इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे, दरोगा सुशील कुमार, महेश कुमार व दरोगा उत्कर्ष चतुर्वेदी, कांस्टेबल महेंद्र कुमार पटेल, कपिल देव पांडेय व शिवचंद्र है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *