Varanasi: काशी से खजुराहो जाना होगा आसान, केंद्रीय मंत्री ने किया दो FTO केंद्र का लोकार्पण

Kashi and khajuraho flight: काशी से खुजराहो के बीच जल्‍द ही विमान सेवा शुरू की जा रही है। जिसके लिए केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज छतरपुर जिले के खजुराहो में दो एफटीओ केंद्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, नागर विमानन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल, मध्य प्रदेश के संस्कृति और पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला के साथ जनप्रतिनिधि, केंद्र एवं राज्य सरकार के अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शीघ्र ही खजुराहो से वाराणसी के बीच विमान की सेवा आरंभ करने की घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि खजुराहो में प्रारंभ हुए दो फ्लाइट ट्रेनिंग आर्गेनाइजेशन में से एक देश का नहीं, बल्कि एशिया का महत्वपूर्ण कॉमर्शियल हेलिकॉप्टर पायलट लाइसेंस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट है। अब खजुराहो की पहचान एक पर्यटक स्थल के रूप में न होकर एक एफटीओ केंद्र के रूप में भी होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *